बीकानेर में भाजपा विधायक को नहीं मिली कुर्सी, प्रेस कॉन्फ्रेंस में खड़े रहे, सवाल पर भड़के

बीकानेर में भाजपा विधायक को नहीं मिली कुर्सी, प्रेस कॉन्फ्रेंस में खड़े रहे, सवाल पर भड़के
X


बीकानेर। प्रदेश की भाजपा सरकार के दो साल पूरे होने पर शनिवार को बीकानेर कलेक्ट्रेट में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक असहज स्थिति देखने को मिली। बीकानेर पश्चिम से भाजपा विधायक जेठानंद व्यास को मंच पर कुर्सी नहीं मिलने से नाराजगी साफ नजर आई। पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वे खड़े ही रहे।

सूत्रों के अनुसार प्रेस कॉन्फ्रेंस सुबह करीब 11:30 बजे शुरू हुई। प्रभारी मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के साथ मंच पर बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी और जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि बैठी थीं। इसी दौरान विधायक जेठानंद व्यास कार्यक्रम में पहुंचे, लेकिन उनके लिए मंच पर कोई कुर्सी नहीं लगाई गई।

कुर्सी नहीं मिलने पर विधायक व्यास प्रभारी मंत्री के पीछे जाकर खड़े हो गए। सिद्धि कुमारी ने उन्हें बैठने का इशारा भी किया, लेकिन उन्होंने साफ इनकार कर दिया। इसके बाद वे पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खड़े ही रहे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जब मीडिया ने विधायक व्यास से उनके शहर में कम दिखाई देने को लेकर सवाल किया तो वे नाराज हो गए। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि पत्रकार होने का यह मतलब नहीं है कि जैसे चाहो वैसे सवाल करोगे। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि मेरे साथ चलो और दिखाओ कहां काम नहीं हो रहा है।

कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों और नेताओं के बीच यह घटनाक्रम चर्चा का विषय बना रहा। पूरे मामले को लेकर राजनीतिक गलियारों में भी दिनभर चर्चाएं होती रहीं।

Next Story