तीस किलो पोस्त सहित गिरफ्तार,कार जब्त

तीस किलो पोस्त सहित गिरफ्तार,कार जब्त
X


श्रीगंगानगर, । श्रीगंगानगर जिले में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स तथा नई मंडी घड़साना थाना की पुलिस ने आज संयुक्त कार्रवाई करते हुए 30 किलो से अधिक अवैध डोडा पोस्त सहित एक युवक को गिरफ्तार किया।यह युवक कार में पोस्त लेकर जा रहा था।उसकी कार भी जब्त कर ली गई है पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि गिरफ्तार किया गया युवक गुरप्रीतसिंह (24) पुत्र सुरजीतसिंह निवासी जोरावरपुरा थाना गजसिंहपुर है।उसके कब्जे से 30 किलो 200 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ है। नई मंडी घड़साना थाना में उसके खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे की जांच अनूपगढ़ थाना में सब इंस्पेक्टर गोविंदसिंह को दी गई है।गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल टास्क फोर्स के सिपाही रामकृष्ण की अहम भूमिका रही।

Next Story