ये है राजस्थान का सबसे अनोखा अस्पताल, यहां दिन में भर्ती मरीज रात को हो जाते हैं ‘गायब’, जानिए कैसे

ये है राजस्थान का सबसे अनोखा अस्पताल, यहां दिन में भर्ती मरीज रात को हो जाते हैं ‘गायब’, जानिए कैसे
X


सांचौर जिला चिकित्सालय में मरीजों की भर्ती को लेकर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। अस्पताल के रिकॉर्ड में अलग अलग बीमारियों के नाम पर 23 मरीजों की भर्ती दर्शाई गई थी, लेकिन रात में की गई पड़ताल के दौरान पूरे अस्पताल में सिर्फ एक ही मरीज बेड पर सोता हुआ मिला। बाकी सभी वार्ड पूरी तरह खाली पाए गए।

रात्रिकालीन जांच में यह भी खुलासा हुआ कि मरीजों की देखरेख के लिए तैनात नर्सिंग स्टाफ भी मौके पर मौजूद नहीं था। रिकॉर्ड के अनुसार चार नर्सिंग कार्मिकों की ड्यूटी लगी हुई थी, जिनमें महिला नर्सें भी शामिल थीं, लेकिन हकीकत में केवल एक पुरुष नर्सिंगकर्मी ही अस्पताल में मौजूद मिला।

यह स्थिति अस्पताल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करती है। मरीजों की फर्जी भर्ती दिखाना न केवल सरकारी रिकॉर्ड के साथ खिलवाड़ है, बल्कि इससे सरकारी योजनाओं और संसाधनों के दुरुपयोग की आशंका भी बढ़ जाती है। वहीं रात्रि ड्यूटी में महिला नर्सों की अनुपस्थिति महिला मरीजों की सुरक्षा और इलाज व्यवस्था के लिए भी चिंता का विषय है।

मामला सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं। अब यह देखना होगा कि इस फर्जीवाड़े और लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों पर क्या कार्रवाई की जाती है।

Next Story