किशनगढ़ में तीन मंजिला फुटवियर गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान

अजमेर जिले के किशनगढ़ शहर के भाट मोहल्ला क्षेत्र में बुधवार देर रात उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एक तीन मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। यह इमारत फुटवियर गोदाम के रूप में इस्तेमाल हो रही थी। आग की लपटें उठती देख आसपास के लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी।
सूचना मिलते ही दमकल की टीमें मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग इतनी तेज थी कि गोदाम में रखा अधिकांश फुटवियर जलकर खाक हो गया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार इस हादसे में लाखों रुपये के सामान को नुकसान पहुंचा है।
आग लगने के कारणों का फिलहाल स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य तकनीकी कारण से आग लगी हो सकती है, हालांकि इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी। पुलिस और संबंधित विभाग मामले की जांच में जुटे हुए हैं।
गनीमत यह रही कि आग लगने के समय इमारत में कोई मौजूद नहीं था, जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। समय रहते दमकल कर्मियों की कार्रवाई से आग को आसपास की इमारतों तक फैलने से रोक लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
