पंचायत ने महिलाओं के स्मार्टफोन पर लगाया बैन

X
By - राजकुमार माली |22 Dec 2025 11:54 PM IST
जालोर
जालोर जिले में चौधरी समाज सुंधामाता पट्टी की पंचायत ने 15 गांव की बहू-बेटियों के लिए 26 जनवरी से कैमरे वाले मोबाइल फोन उपयोग पर पाबंदी लगाने का मनमाना फैसला लिया है। पंचायत के अनुसार, महिलाएं अब सार्वजनिक समारोह या पड़ोसी के घर में भी स्मार्टफोन नहीं ले जा सकेंगी और उन्हें की-पैड फोन का ही उपयोग करना होगा।
पंचायत अध्यक्ष सुजनाराम चौधरी की अध्यक्षता में रविवार को गाजीपुर गांव में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।
समाज अध्यक्ष ने इस फैसले का बचाव करते हुए कहा कि यह निर्णय इसलिए लिया गया ताकि बच्चों के पास मोबाइल फोन का उपयोग सीमित रहे, जिससे उनकी आंखों पर असर न पड़े।
हालांकि, इस फैसले का विरोध तेजी से शुरू हो गया है और कई लोग इसे महिलाओं के अधिकारों के खिलाफ बता रहे हैं।
Next Story
