युवक ने ससुराल में तलवार से किया ताबड़तोड़ हमला, ससुर वेंटिलेटर पर

युवक ने ससुराल में तलवार से किया ताबड़तोड़ हमला, ससुर वेंटिलेटर पर
X


पाली शहर के रामदेव रोड स्थित महात्मा गांधी कॉलोनी में शुक्रवार शाम करीब 6 बजे एक युवक ने ससुराल जाकर सास-ससुर और पत्नी पर तलवार से हमला कर दिया। आरोपी अपनी पत्नी के पीहर से नहीं आने पर नाराज था। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी बाइक से हेलमेट पहने और जैकेट में तलवार छिपाए पहुंचता दिख रहा है।

सीसीटीवी में देखा गया कि जैसे ही आरोपी ने अपनी पत्नी को देखा, वह तलवार लेकर उस पर दौड़ पड़ा। इस दौरान बीच-बचाव करने आए सास-ससुर पर भी हमला किया। एक ही वार में ससुर अचेत होकर जमीन पर गिर गए, जबकि मां-बेटी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागती रहीं।

आरोपी मोहल्ले में लगभग 30 मिनट तक तलवार लहराते हुए हंगामा करता रहा और बीच-बचाव करने आए किसी को भी दौड़ा लिया। इसके बाद वह फरार हो गया।

मोहल्ले के लोगों ने तीनों घायलों को बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां से ससुर और सास को जोधपुर रेफर कर दिया गया। ससुर की हालत गंभीर है और वे वेंटिलेटर पर हैं।

पाली सीओ सिटी मदन सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए नाकाबंदी करवाई गई है और टोल नाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Next Story