जयपुर में युवक के पेट से निकाले गए लोहे के पाने और टूथब्रश डॉक्टर भी रह गए हैरान

जयपुर में युवक के पेट से निकाले गए लोहे के पाने और टूथब्रश डॉक्टर भी रह गए हैरान
X

जयपुर के एक निजी अस्पताल में 26 वर्षीय युवक के पेट का ऑपरेशन कर डॉक्टरों ने 9 विदेशी वस्तुएं निकाली हैं जिनमें 7 टूथब्रश और 2 लोहे के पाने शामिल हैं। यह मामला सामने आने के बाद चिकित्सा जगत में भी चर्चा का विषय बन गया है।जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा निवासी युवक 26 दिसंबर को तेज पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचा था। प्रारंभिक जांच के बाद जब सोनोग्राफी करवाई गई तो डॉक्टर भी चौंक गए। जांच में पेट के अंदर बड़ी मात्रा में टूथब्रश और लोहे के पाने जैसी आकृति वाली वस्तुएं दिखाई दीं।अस्पताल के सीनियर गैस्ट्रो सर्जन डॉ तन्मय पारीक ने बताया कि मरीज की हालत को देखते हुए पहले एंडोस्कोपी के जरिए वस्तुएं निकालने का प्रयास किया गया लेकिन यह संभव नहीं हो सका। इसके बाद ओपन सर्जरी करने का फैसला लिया गया।26 दिसंबर को ही किए गए इस ऑपरेशन में करीब दो घंटे से अधिक समय लगा। सर्जरी के दौरान मरीज के पेट से 2 लोहे के पाने और 7 टूथब्रश सफलतापूर्वक निकाले गए। इस जटिल ऑपरेशन में एनेस्थेटिस्ट डॉ आलोक वर्मा सहित मेडिकल स्टाफ की टीम का अहम योगदान रहा।फिलहाल ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत स्थिर बताई जा रही है और उसे चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है।

Next Story