जयपुर में बम ब्लास्ट की झूठी धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार, शराब के नशे में किया था फोन

जयपुर में बम ब्लास्ट की झूठी धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार, शराब के नशे में किया था फोन
X


जयपुर। जयपुर रेलवे स्टेशन, वैशाली नगर और सांगानेर के आनंद विहार इलाके में बम ब्लास्ट की धमकी देकर हड़कंप मचाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया है कि आरोपी ने यह धमकी महज पुलिस की कार्रवाई देखने के उद्देश्य से दी थी।

पुलिस के अनुसार आरोपी ने कंट्रोल रूम में कॉल कर कहा था कि पहले सांगानेर के आनंद विहार में बम फटेगा, इसके बाद जयपुर जंक्शन और वैशाली नगर में धमाके होंगे। सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं और संबंधित इलाकों में सघन जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान किसी भी स्थान पर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, जिसके बाद मामले को फर्जी धमकी मानते हुए कॉल करने वाले की तलाश शुरू की गई।

सांगानेर थाना प्रभारी लिखमाराम ने बताया कि इस मामले में रवि मीणा उम्र 28 वर्ष निवासी बलोनी, सपोटरा जिला करौली को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने शराब के नशे में कंट्रोल रूम पर फोन किया था।

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बीए तक पढ़ाई की है। वह पहले गुजरात में टाइल लगाने का काम करता था और बाद में सांगानेर के आनंद विहार क्षेत्र स्थित होटल रघुकुल में वेटर के रूप में काम करने लगा। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Next Story