बोलेरो में आग लगने से युवक जिंदा जल गया

X
By - भारत हलचल |30 Dec 2025 11:56 PM IST
डीडवाना-कुचामन जिले के रताऊ गांव में मंगलवार की रात एक बोलेरो गाड़ी में अचानक आग लगने से एक युवक जिंदा जल गया। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी।
हादसा रताऊ-सिंवा मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास रात करीब आठ बजे हुआ। घटना की गंभीरता को देखते हुए लाडनूं के डिप्टी जितेंद्र चारण और निम्बी जोधा भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
मृतक की पहचान रताऊ निवासी जेठाराम के रूप में की जा रही है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी होना बाकी है। मृतक का शव चालक सीट के बजाय गाड़ी की बीच वाली सीट पर पाया गया, जिससे हादसे के कारणों को लेकर जांच में संशय बरकरार है।
Next Story
