घने कोहरे में ट्रेलर ने ऑटो और पिकअप को रौंदा, बीकानेर में चार की मौत

बीकानेर में गुरुवार देर रात घने कोहरे के बीच भीषण सड़क हादसा हो गया। नापासर थाना क्षेत्र के देशनोक–नौरंगदेसर मार्ग पर पहले एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। ऑटो को सड़क से हटाने के लिए पिकअप वाहन बुलाया गया। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रेलर ने ऑटो और पिकअप दोनों को कुचल दिया, जिससे मौके पर मौजूद लोग भी चपेट में आ गए।
हादसा रात करीब बारह बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऑटो पलटने के बाद उसे उठाने के लिए पिकअप पहुंची थी और मौके पर पांच से सात लोग जमा हो गए थे। अभी ऑटो को खड़ा करने का प्रयास चल ही रहा था कि घने कोहरे के कारण ट्रेलर चालक को सामने खड़े वाहन दिखाई नहीं दिए और उसने दोनों वाहनों को टक्कर मार दी।
हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां शुक्रवार सुबह एक और घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस तरह हादसे में मरने वालों की संख्या चार हो गई।
पुलिस के अनुसार मृतक और घायलों की पहचान तथा उनकी यात्रा से जुड़ी जानकारी जुटाई जा रही है। हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। घने कोहरे और तेज रफ्तार को हादसे की प्रमुख वजह माना जा रहा है।
