जैसलमेर के सीमावर्ती क्षेत्र में एटीएस की बड़ी कार्रवाई, संदिग्ध मौलवी हिरासत में

जैसलमेर ।जिले के सीमावर्ती किशनगढ़ क्षेत्र में शनिवार देर शाम एटीएस ने बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार किशनगढ़ थाना क्षेत्र के कुरिया बेरी गांव से एक संदिग्ध मौलवी को संदिग्ध गतिविधियों के चलते डिटेन किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक डिटेन किया गया मौलवी उत्तर प्रदेश का निवासी बताया जा रहा है। एटीएस को उसकी गतिविधियों को लेकर लंबे समय से संदेह था। कार्रवाई के बाद उसे पूछताछ के लिए जयपुर ले जाया गया है।
एटीएस की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है। सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए हर पहलू की जांच कर रही हैं। फिलहाल मौलवी से पूछताछ जारी है और उसके संपर्कों, गतिविधियों तथा सीमावर्ती क्षेत्र में मौजूदगी को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है।अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ पूरी होने के बाद ही पूरे मामले की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। इस कार्रवाई को लेकर विस्तृत जानकारी अभी आना शेष है।
