डीडवाना मेगा हाइवे पर बड़ा हादसा टला, ओवरलोड ट्रक पलटा, चालक परिचालक सुरक्षित
डीडवाना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। डीडवाना से निकलने वाले किशनगढ़ हनुमानगढ़ मेगा हाइवे पर शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। मौलासर कस्बे में शेखावाटी स्कूल के सामने लकड़ी के बुरादे से भरा एक ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।
जानकारी के अनुसार ट्रक डीडवाना से कुचामन की ओर जा रहा था। सड़क निर्माण कार्य चलने के कारण ट्रक चालक संतुलन खो बैठा, जिससे वाहन पलट गया। ट्रक के पलटते ही हाइवे पर अफरा तफरी का माहौल बन गया और लोग सहम गए।
हादसे के समय ट्रक में सवार चालक और परिचालक फंसे हुए थे, जिन्हें स्थानीय दुकानदार दुष्यन्त शर्मा ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रक की खिड़की तोड़कर सुरक्षित बाहर निकाला। उनकी तत्परता से दोनों की जान बच सकी।
एक तरफ सड़क निर्माण कार्य और दूसरी तरफ पलटे ट्रक के कारण मेगा हाइवे पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया। जाम के चलते राहगीरों और वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
घटना की सूचना मिलते ही मौलासर थाना पुलिस और रिडकोर की टीम मौके पर पहुंची। क्रेन की सहायता से ट्रक को सीधा कर सड़क किनारे हटाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि यातायात जल्द सुचारू हो सके। राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
