रींगस-खाटूश्यामजी रोड पर भीषण हादसा, तीन की मौत

रींगस-खाटूश्यामजी रोड पर भीषण हादसा, तीन की मौत
X


सीकर। रींगस-खाटूश्यामजी रोड पर रविवार देर रात करीब 2 बजे हुई भीषण टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर घायल हो गए। हादसा चौमूं पुरोहितान और लांपुवा के बीच हुआ।

खाटूश्यामजी की तरफ जा रही स्विफ्ट कार में चार युवक सवार थे। सामने से आ रही सवारी गाड़ी से टक्कर होने पर दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।

हादसे में सवारी गाड़ी के ड्राइवर अजय देवंदा (35) और स्विफ्ट कार के ड्राइवर गौरव सैनी (22) की मौके पर ही मौत हो गई। कार सवार अजय सैनी (25) इलाज के दौरान जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया।

दो गंभीर घायलों—भारत सैनी (18) और रामकेश (25)—का इलाज एसएमएस हॉस्पिटल में चल रहा है। शव अलग-अलग अस्पतालों में रखवाए गए हैं।

Next Story