उदयपुर में ऑनलाइन ठगी गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार, भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त

उदयपुर में ऑनलाइन ठगी गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार, भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त
X


उदयपुर। शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो लैपटॉप, 46 मोबाइल फोन, 42 सिम कार्ड, 36 एटीएम कार्ड, नौ चेक बुक, 16 बैंक पासबुक और एक वाईफाई राउटर जब्त किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने सोमवार को बताया कि 3 जनवरी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सुखेर थाना क्षेत्र के लखावली गांव स्थित एक मकान में ऑनलाइन धोखाधड़ी की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सोनारिया लखावली स्थित मकान पर दबिश दी, जहां से भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और बैंक से जुड़े दस्तावेज बरामद किए गए।

पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी विशाल यादव, विजयसिंह, मोहम्मद परवेज और मनीष राठौर अपने साथी सौरभ उपाध्याय और सुमित चंदेल के साथ मिलकर संगठित रूप से ऑनलाइन ठगी कर रहे थे। आरोपी अलग-अलग लोगों से कमीशन पर बैंक खाते खरीदते थे और फिर इन खातों को अन्य लोगों को आगे कमीशन पर देकर ऑनलाइन ठगी और ऑनलाइन गेमिंग के जरिए प्राप्त राशि का लेनदेन कराते थे।

पुलिस के अनुसार आरोपी लोगों को झांसा देकर धोखे में रखते थे और खातों के माध्यम से अवैध रूप से धन स्थानांतरण करते थे। इस पूरे नेटवर्क के जरिए कमीशन कमाने के लिए एक संगठित गिरोह बनाया गया था।

सुखेर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र और धोखाधड़ी से जुड़ी धाराओं में मामला दर्ज कर चारों को गिरफ्तार कर लिया है। फरार साथियों की तलाश जारी है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

Next Story