नगर निगम ने तीन मैरिज होम पर कार्रवाई, एक सीज और दो को भुगतान के बाद राहत

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर शहर में नगर निगम ने मंगलवार को रजिस्ट्रेशन फीस जमा न कराने वाले तीन मैरिज होम पर कार्रवाई की। इसमें सारस चौराहे स्थित मदन मोहन मैरिज होम को 2 लाख 77 हजार 230 रुपए बकाया होने पर सीज कर दिया गया।
निगम सूत्रों के अनुसार, कार्रवाई से पहले मैरिज होम संचालकों को कई बार नोटिस दिए गए थे। ये तीनों मैरिज होम नगर निगम में रजिस्टर्ड नहीं थे, बावजूद इसके इनमें शादियां चल रही थीं।महताब वाटिका मैरिज होम पर 1 लाख 92 हजार 850 रुपए बकाया होने पर सीज कार्रवाई शुरू की गई, लेकिन संचालक ने मौके पर राशि जमा करवा दी, जिससे यह मैरिज होम सीजर से मुक्त हो गया। इसी तरह, ईगल नेक्स्ट मैरिज होम के संचालक ने 3 लाख 64 हजार रुपए जमा करवा दिए, जिससे वहां भी सीज कार्रवाई टल गई।शिव शक्ति मैरिज होम में इस दौरान कोई शादियां नहीं हो रही थीं, इसलिए उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। नगर निगम ने इस कार्रवाई के माध्यम से रजिस्ट्रेशन और शुल्क जमा कराने के नियमों को सख्ती से लागू करने का संदेश दिया है।
