फर्जी डिग्री रैकेट का भंडाफोड़, एसओजी ने चेन्नई से यूनिवर्सिटी डायरेक्टर को दबोचा

फर्जी डिग्री रैकेट का भंडाफोड़, एसओजी ने चेन्नई से यूनिवर्सिटी डायरेक्टर को दबोचा
X



राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने फर्जी डिग्रियों के बड़े रैकेट पर सख्त कार्रवाई करते हुए चेन्नई स्थित भारत सेवक समाज यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई फायर टेक्नीशियन और लाइब्रेरियन सहित विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में इस्तेमाल की जा रही संदिग्ध डिग्रियों की जांच के बाद की गई।

एसओजी टीम ने बुधवार को यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर साग मोएसन को चेन्नई से हिरासत में लिया। टीम उन्हें पूछताछ के लिए जयपुर ला रही है। जांच में सामने आया है कि फर्जी डिग्रियों का यह नेटवर्क वॉट्सऐप के जरिए संचालित किया जा रहा था, जिसके माध्यम से अभ्यर्थियों को डिग्रियां उपलब्ध कराई जाती थीं।

प्रारंभिक जांच में यह भी उजागर हुआ है कि भारत सेवक समाज यूनिवर्सिटी बिना किसी वैध सरकारी मान्यता और पंजीकरण के संचालित हो रही थी। यूनिवर्सिटी के नाम पर 100 से अधिक प्रोफेशनल कोर्स कराए जा रहे थे।

इस खुलासे के बाद हजारों डिग्रियां संदेह के घेरे में आ गई हैं। एसओजी अब यह पता लगाने में जुटी है कि इन फर्जी डिग्रियों के जरिए कितने लोगों ने सरकारी और निजी नौकरियों में प्रवेश पाया और इस नेटवर्क से और कौन कौन जुड़े हुए हैं।

Next Story