टला बड़ा हादसा ,जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन को युवक की हरकत के कारण रोका गया

X
By - राजकुमार माली |8 Jan 2026 12:00 AM IST
मारवाड़। जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस को मारवाड़-भीनमाल स्टेशन के पास जसवंतपुरा फाटक के नजदीक 300 मीटर दूरी पर एक युवक की खतरनाक हरकत के कारण करीब 20 मिनट तक रोकना पड़ा।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, युवक पहले ट्रेन के गेट से लटका और फिर संतुलन बनाते हुए ट्रेन की छत पर बैठ गया। ट्रेन की छत पर बैठने के दौरान ऊपर से करीब 25 हजार वोल्ट की हाई-टेंशन ओवरहेड लाइन गुजर रही थी।
हालात को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के कॉन्स्टेबल योगेंद्र सिंह तुरंत ट्रेन की छत पर चढ़े और युवक को सुरक्षित पकड़कर नीचे उतारा। अधिकारियों ने बताया कि युवक की गतिविधि की जानकारी मिलते ही ट्रेन को रोकने का फैसला लिया गया, ताकि कोई बड़ा हादसा न हो।
यह घटना रेलवे और यात्रियों के लिए गंभीर खतरे की चेतावनी के रूप में देखी जा रही है।
Next Story
