​गंगरार में किराना स्टोर की आड़ में चल रहा था मौत का खेल; पुलिस और रसद विभाग ने पकड़ी अवैध गैस रिफिलिंग

​गंगरार में किराना स्टोर की आड़ में चल रहा था मौत का खेल; पुलिस और रसद विभाग ने पकड़ी अवैध गैस रिफिलिंग
X


© हाईवे स्थित दुकान से 42 गैस सिलेंडर और 3 रिफिलिंग मोटरें जब्त,

© संचालक के खिलाफ मामला दर्ज

​चित्तौड़गढ़ हलचल ।

जिले के गंगरार क्षेत्र में पुलिस और रसद विभाग की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध गैस रिफिलिंग के काले कारोबार का भंडाफोड़ किया है। आरोपी एक किराना स्टोर की आड़ में घरेलू और व्यावसायिक गैस सिलेंडरों से अवैध तरीके से गैस चोरी और रिफिलिंग का काम कर रहा था। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में सिलेंडर और उपकरण जब्त किए हैं।

​किराना स्टोर की आड़ में अवैध धंधा

पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक हिमांशु जोशी को स्टेशन गंगरार हाईवे रोड स्थित अंबिका किराना एवं जनरल स्टोर में अवैध गतिविधियों की सूचना मिली थी। इस पर गंगरार वृत्ताधिकारी शिवन्या सिंह के नेतृत्व में रसद विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने सुनियोजित तरीके से दुकान पर छापा मारा।

​मौके से मिला विस्फोटक सामान

निरीक्षण के दौरान टीम ने पाया कि दुकान संचालक संदीप जागेटिया बिना किसी सुरक्षा मानकों और वैध लाइसेंस के गैस रिफिलिंग कर रहा था। मौके से पुलिस ने कुल 42 गैस सिलेंडर जब्त किए, जिनमें:

​भारत गैस: 28 सिलेंडर

​इण्डेन गैस: 12 घरेलू और 02 व्यावसायिक सिलेंडर

​उपकरण: गैस रिफिलिंग के लिए प्रयुक्त 3 मोटरें और अन्य औजार।

​जन सुरक्षा के लिए बना था बड़ा खतरा

जांच में सामने आया कि संचालक घरेलू गैस सिलेंडरों से अवैध रूप से गैस निकालकर उन्हें छोटे या व्यावसायिक सिलेंडरों में भरकर ऊंचे दामों पर बाजार में बेच रहा था। हाईवे पर स्थित इस दुकान में सुरक्षा मानकों की अनदेखी से कभी भी बड़ा धमाका या गंभीर दुर्घटना हो सकती थी। पुलिस ने जब्तशुदा सिलेंडर और उपकरण इण्डेन गैस एजेंसी, गंगरार को सुपुर्द कर दिए हैं।

Next Story