बदनौर: विवाहिता के अपहरण का आरोप, पुलिस कार्रवाई न होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने दी हाईवे जाम की चेतावनी

बदनौर: विवाहिता के अपहरण का आरोप, पुलिस कार्रवाई न होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने दी हाईवे जाम की चेतावनी
X


​बदनौर (हलचल)। थाना क्षेत्र के पाटन गांव में एक महिला के अपहरण का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई न किए जाने से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने अब बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।

​क्या है मामला?

​परिजनों के अनुसार, यह घटना 7 जनवरी की है। आरोप है कि पाटन निवासी ममता देवी का गांव के ही सूरज सेन (पुत्र पुवराज सेन) ने अपहरण कर लिया। इस संबंध में पीड़ित पक्ष ने 8 जनवरी को ही बदनौर पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज करा दी थी।

​पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप:

​पीड़ित परिवार का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। ग्रामीणों का आरोप है कि नामजद आरोपी बेखौफ घूम रहा है, जबकि ममता देवी का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस की इस कार्यप्रणाली को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।

​दो दिन का अल्टीमेटम, वरना होगा चक्काजाम:

​ग्रामीणों और पीड़ित पक्ष ने पुलिस प्रशासन को दो टूक चेतावनी दी है कि:

​यदि दो दिनों के भीतर आरोपी की गिरफ्तारी और महिला की बरामदगी नहीं हुई, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

​इसके तहत नेशनल हाईवे-158 (ओझियाना) पर चक्काजाम कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।


क्षेत्र की कानून व्यवस्था और जन-आंदोलनों से जुड़ी अपडेट के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ।

Next Story