मेगा हाईवे पर भीषण सड़क हादसा: दो कारों की भिड़ंत के बाद दुकान में घुसी गाड़ी, पूर्व सरपंच के बेटे की मौत

अलवर। अलवर-भिवाड़ी मेगा हाईवे पर बीती रात रफ्तार का कहर देखने को मिला। 'छठा मील' के पास दो कारों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत के बाद एक अनियंत्रित कार सड़क किनारे स्थित दुकान में जा घुसी। इस दर्दनाक हादसे में दुकान के बाहर खड़े जाहर खेड़ा के पूर्व सरपंच के पुत्र की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
तेज रफ्तार और घुमाव बना काल
जानकारी के अनुसार, हादसा रात करीब 10 बजे हुआ। एक कार भिवाड़ी की तरफ से आ रही थी और दूसरी अलवर की ओर जा रही थी। छठा मील पर मौजूद घुमाव के कारण दोनों कारों में आमने-सामने की भीषण टक्कर हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक कार उछलकर सीधे दुकान से जा टकराई।
पूर्व सरपंच के पुत्र ने तोड़ा दम
हादसे के वक्त दुकान के सामने जाहर खेड़ा के पूर्व सरपंच सपात खान के 25 वर्षीय पुत्र पप्पू खान खड़े थे। कार की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिन्हें आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टक्कर की वजह से दुकान के बाहर खड़ी तीन बाइकें भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी अजीत बड़सरा जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त कारों को जब्त कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि भिवाड़ी से आ रही कार ने सड़क क्रॉस कर रही दूसरी कार को टक्कर मारी थी। हालांकि, मृतक के परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को अपने साथ ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भीलवाड़ा हलचल की इस खबर को और विस्तार से पढ़ने के लिए जुड़े रहें।
