मुख्य सचिव वी श्रीनिवास ने की राजसमंद कलेक्टर की कार्यशैली की सराहना


राजसमंद। प्रदेश के मुख्य सचिव वी श्रीनिवास ने शुक्रवार को राजसमंद कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा से फोन पर संवाद किया। बातचीत के दौरान जिले में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। मुख्य सचिव ने योजनाओं के क्रियान्वयन को संतोषजनक बताते हुए कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा के कार्यों की खुलकर प्रशंसा की।

मुख्य सचिव ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि जिला प्रशासन पालनहार योजना, पेंशन सत्यापन और एनएफएसए से जुड़े लंबित प्रकरणों का निस्तारण इसी माह कर लेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसी स्थिति में वेतन रोकने जैसी किसी भी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है। साथ ही कलेक्टर हसीजा के नेतृत्व में जिले की प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर विश्वास जताया।

कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा ने मुख्य सचिव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि जिले को सौंपे गए सभी लक्ष्यों को तय समय सीमा में पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि सभी पात्र लाभार्थियों को समय पर योजनाओं का लाभ मिल सके और कोई भी वंचित न रहे।

जिला प्रशासन से जुड़ी हर बड़ी अपडेट और सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। समाचार भेजें 9829041455 पर

Next Story