आश्रम में मांस पकाने का आरोप, पुजारी और भक्तों के साथ ग्रामीणों ने की जमकर मारपीट

अलवर। शहर के समीप उद्योग नगर थाना क्षेत्र स्थित चोरेटी पहाड़ की डूंगरी पर सोमवार रात करीब आठ बजे भारी हंगामा हो गया। यहाँ भेरू बाबा मंदिर (भय पाडी) आश्रम में मांस पकाने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने पुजारी और भक्तों के साथ बेरहमी से मारपीट की।
क्या है पूरा मामला?
आश्रम के महात्मा निरंजन दास ने बताया कि वे पिछले 8 वर्षों से यहाँ रह रहे हैं। सोमवार शाम अलवर से उनके भक्त रिंकू, अर्जन, विशाल और अभिषेक उनसे मिलने आए थे और वे सब्जी-रोटी बना रहे थे। तभी स्थानीय ग्रामीण कजोड़मल, पप्पू, राहुल और मोतीलाल वहाँ पहुँच गए और युवकों के साथ लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी। महात्मा का आरोप है कि कुछ लोग मंदिर की जमीन हड़पने के लिए उन्हें यहाँ से भगाना चाहते हैं।
ग्रामीणों का पक्ष:
दूसरी ओर, ग्रामीण लोकेश सैनी का कहना है कि मंदिर में महात्मा और युवक मिलकर मांस पका रहे थे, जिसका पता चलने पर भक्तों और ग्रामीणों ने विरोध किया और उन्हें आश्रम से बाहर निकाला।
पुलिस की कार्रवाई:
सूचना मिलते ही उद्योग नगर थाने के एएसआई मनोहर लाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और मामला शांत करवाया। मारपीट में घायल युवक रिंकू की पीठ पर चोट के गंभीर निशान हैं। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है कि विवाद की असली वजह क्या थी।
अपराध, मंदिर विवाद और क्षेत्र की कानून व्यवस्था से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। ग्रामीण इलाकों की हर बड़ी घटना और कानून व्यवस्था से जुड़ी ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। समाचार भेजें 9829041455 पर।
