लूणकरणसर में सनसनी: पत्नी की हत्या कर पति ने फंदे से लटककर दी जान

बीकानेर। बीकानेर के लूणकरणसर क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां कालवास गांव के बावरी मोहल्ले में एक पति ने अपनी पत्नी
की हत्या करने के बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दोहरे हत्याकांड और सुसाइड की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
कमरे में मिला लहूलुहान शव
जानकारी के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही लूणकरणसर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस को कमरे के अंदर पत्नी का शव लहूलुहान हालत में पड़ा मिला, जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि पति ने किसी धारदार हथियार या भारी वस्तु से वार कर उसकी हत्या की है। वहीं, पति का शव कमरे के बाहर रस्सी से लटका हुआ पाया गया।
जांच में जुटी पुलिस और FSL टीम
वारदात की गंभीरता को देखते हुए सीओ लूणकरणसर और FSL (विधि विज्ञान प्रयोगशाला) टीम को मौके पर बुलाया गया है। टीम घटनास्थल से साक्ष्य जुटा रही है ताकि हत्या और आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता लगाया जा सके। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर किन परिस्थितियों और घरेलू विवाद के चलते पति ने इतना खौफनाक कदम उठाया।
अपराध, हत्या और क्षेत्र की कानून व्यवस्था से जुड़ी हर बड़ी और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। समाचार भेजें 9829041455 पर।
