प्रशासन सख्त: निजी वाहनों से हटेंगी पदनाम की अवैध प्लेटें, कलेक्टर और आयुक्त ने दिए सख्त निर्देश

प्रशासन सख्त: निजी वाहनों से हटेंगी पदनाम की अवैध प्लेटें, कलेक्टर और आयुक्त ने दिए सख्त निर्देश
X


​प्रतापगढ। निजी वाहनों पर अनाधिकृत रूप से पदनाम और ओहदे की प्लेटें लगाकर रसूख दिखाने वालों के खिलाफ प्रतापगढ़ जिला प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार किया है। जिला कलेक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया ने इस संबंध में कड़े आदेश जारी करते हुए परिवहन विभाग और पुलिस को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

​पूर्व जनप्रतिनिधियों पर विशेष नजर:

जिला कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि सरपंच, प्रधान और जिला परिषद सदस्य जैसे कई जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल 9 दिसंबर 2025 को समाप्त हो चुका है। इसके बावजूद कई पूर्व जनप्रतिनिधि अब भी अपने निजी वाहनों पर पदनाम की प्लेटें लगाकर घूम रहे हैं। कलेक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि ऐसे वाहनों से तुरंत प्लेटें हटवाई जाएं और मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान काटकर सख्त कार्रवाई की जाए।

​पार्षदों और उनके परिजनों को भी चेतावनी:

नगर परिषद आयुक्त ने भी इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए सभापति, उपसभापति और पार्षदों को पत्र जारी किया है। पत्र में साफ चेतावनी दी गई है कि निजी वाहनों पर स्वयं या रिश्तेदारों के नाम के साथ पदनाम अथवा 'नगर परिषद' लिखवाना नियम विरुद्ध है। आदेश की अवहेलना करने वालों के वाहन जब्त करने और कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।

​पुलिस और परिवहन विभाग का संयुक्त अभियान:

प्रशासन के इस आदेश की प्रति पुलिस अधीक्षक को भी भेजी गई है ताकि पुलिस और परिवहन विभाग मिलकर जिले में विशेष सर्च अभियान चला सकें। प्रशासन का मुख्य उद्देश्य सरकारी ओहदों के दुरुपयोग को रोकना और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना है।

​प्रशासनिक सख्ती, सरकारी आदेश और क्षेत्र की कानून व्यवस्था से जुड़ी हर बड़ी और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। समाचार भेजें 9829041455 पर।

Next Story