भरतपुर: आकाशीय बिजली का कहर, महिला गंभीर रूप से झुलसी, भैंस की मौत

भरतपुर: आकाशीय बिजली का कहर, महिला गंभीर रूप से झुलसी, भैंस की मौत
X


​भरतपुर। जिले के बयाना सदर थाना क्षेत्र के खटनावली गांव में शुक्रवार दोपहर कुदरत का कहर देखने को मिला। हल्की बूंदाबांदी के दौरान गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई, वहीं एक दुधारू भैंस ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

​हादसे का विवरण:

​पशुबाड़े पर गिरी बिजली: प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोपहर के समय खटनावली निवासी 30 वर्षीया सपना पत्नी पप्पू जाटव अपने पशुबाड़े में पशुओं को चारा डाल रही थी। इसी दौरान बाड़े में स्थित एक बबूल के पेड़ पर तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिर गई।

​मचा हड़कंप: बिजली गिरने का धमाका इतना तेज था कि पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में सपना बुरी तरह झुलस गई, जबकि पास ही बंधी एक भैंस की तत्काल मौत हो गई।

​अस्पताल में उपचार: धमाके की आवाज सुनकर परिजन और ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। घायल महिला को आनन-फानन में बयाना के राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों की देखरेख में उसका उपचार जारी है।

​पुलिस ने लिया जायजा: घटना की सूचना मिलते ही बयाना सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर स्थिति की जानकारी ली।

​ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है।

​प्राकृतिक आपदा, दुर्घटनाओं और क्षेत्र की कानून व्यवस्था से जुड़ी हर बड़ी और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। समाचार भेजें 9829041455 पर।

Next Story