राजस्थान के एकल पट्टा प्रकरण में नया मोड़, एसीबी को अग्रिम जांच की अनुमति, धारीवाल फिर मुश्किल में

राजस्थान के एकल पट्टा प्रकरण में नया मोड़, एसीबी को अग्रिम जांच की अनुमति, धारीवाल फिर मुश्किल में
X


जयपुर। राजस्थान के बहुचर्चित एकल पट्टा प्रकरण में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। इस मामले में अब भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो यानी एसीबी अग्रिम जांच करेगी। ट्रायल एसीबी कोर्ट ने आज एसीबी की ओर से लगाए गए प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए अग्रिम जांच की अनुमति दे दी।

जानकारी के अनुसार इससे पहले गहलोत सरकार के कार्यकाल में एसीबी ने इस प्रकरण में आरोपी रहे तीन सरकारी अधिकारियों सहित तत्कालीन मंत्री शांति धारीवाल को क्लीन चिट देते हुए केस को बंद कर दिया था। हालांकि सरकार बदलने के बाद भजनलाल सरकार के दौर में इस पूरे मामले की उच्च स्तर पर दोबारा विस्तृत जांच कराने का निर्णय लिया गया।

इसी फैसले के तहत एसीबी ने ट्रायल कोर्ट में अग्रिम जांच की अनुमति के लिए आवेदन किया था। अदालत ने सभी पक्षों को सुनने के बाद एसीबी को आगे की जांच करने की छूट दे दी है। कोर्ट में एसीबी की ओर से स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर मदनमोहन नगायच ने पैरवी की।

इस आदेश के बाद अब माना जा रहा है कि प्रकरण से जुड़े पुराने दस्तावेजों, फैसलों और अधिकारियों की भूमिका की फिर से गहराई से जांच की जाएगी, जिससे मामले में नई परतें खुल सकती हैं।


ये भी पढ़ें -अपने राज्य / शहर की ताजा खबर पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे ](http://www.bhilwarahalchal.com/) अपनी खबर भेजे 9829041455

Next Story