चित्तौड़गढ़ में उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभा गौतम को राज्य स्तरीय समारोह में सम्मान

चित्तौड़गढ़, हलचल। 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 के मौके पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में चित्तौड़गढ़ की उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभा गौतम आरएएस को विशेष सम्मान प्रदान किया गया। वर्ष 2025 में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 से जुड़े कार्यों में उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें यह उपलब्धि हासिल हुई।
समारोह में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने प्रभा गौतम को प्रशस्ति पत्र सौंपकर सम्मानित किया। अधिकारियों ने बताया कि मतदाता सूचियों को अधिक शुद्ध, पारदर्शी और अद्यतन बनाने के साथ ही लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने में किए गए प्रयासों को देखते हुए यह सम्मान दिया गया है।
कार्यक्रम में चुनाव आयोग से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी और विभिन्न जिलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। उन्होंने प्रभा गौतम के कार्यों की सराहना करते हुए इसे अन्य अधिकारियों के लिए प्रेरणादायी बताया।
ऐसी ही चुनावी प्रक्रियाओं और प्रशासन से जुड़ी खबरों से जुड़े रहने और समाचार पाने के लिए भीलवाड़ा हलचल न्यूज पोर्टल के साथ जुड़े रहें। भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए प्रेम कुमार गढवाल
Email - [email protected] व्हाट्सएप - ९८२९०४१४५५
विज्ञापन - विजय गढवाल 6377364129
सम्पर्क - भीलवाडा हलचल कलेक्ट्री रोड,नई शाम की सब्जी मंडी भीलवाडा
