डीडवाना मेगा हाईवे पर भीषण हादसा, दो की मौत, तीसरा गंभीर घायल, आठ गायों की गई जान

डीडवाना मेगा हाईवे पर भीषण हादसा, दो की मौत, तीसरा गंभीर घायल, आठ गायों की गई जान
X


डीडवाना जिला मुख्यालय से निकलने वाले किशनगढ़ हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर शनिवार अल सुबह करीब पांच बजे कलवाणी चौराहे के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हाईवे किनारे खड़े एक ट्रेलर में पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।

हादसे में ट्रक चालक और खलासी केबिन में बुरी तरह फंस गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल राजकीय बांगड़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है और हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

मृतकों की पहचान सरजीत सिंह निवासी हरियाणा और रमाकांत यादव निवासी बिहार के रूप में हुई है। गंभीर घायल का नाम दिलप्रीत सिंह बताया गया है।

हादसे के समय ट्रक में पशु लदे हुए थे। टक्कर के कारण ट्रक में ले जाई जा रही आठ गायों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गाय गंभीर रूप से घायल हो गईं।

सूचना मिलने पर डीडवाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवाए और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर हाईवे पर यातायात सुचारू कराया। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है।

Next Story