बस बॉडी निर्माताओं के समर्थन में आए पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह बारहठ, गडकरी को लिखा पत्र

राजसमंद | पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह बारहठ ने बस बॉडी निर्माण उद्योग पर आए संकट को लेकर केंद्र सरकार का दरवाजा खटखटाया है। विश्वकर्मा बस बॉडी बिल्डर्स एसोसिएशन, नाथद्वारा द्वारा सौंपे गए ज्ञापन का समर्थन करते हुए बारहठ ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर राहत की मांग की है।
नए नियमों से उद्योग पर मंडराया संकट
बारहठ ने पत्र में बताया कि 1 सितंबर 2025 से बस बॉडी निर्माण पर लागू होने वाले नए कोड (संख्या 119, 52 व 53) के नियम अत्यंत जटिल और कठोर हैं। उन्होंने इन नियमों में छूट देने की आवश्यकता जताते हुए निम्नलिखित बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित किया:
* रोजगार पर खतरा: यह उद्योग मुख्य रूप से सूक्ष्म एवं लघु इकाइयों पर आधारित है, जिससे लाखों परिवारों को रोजगार मिलता है। कठोर नियमों से कई इकाइयां बंद होने की कगार पर हैं।
* संसाधनों का अभाव: उच्च शुल्क और तकनीकी मानकों की बढ़ती लागत के साथ-साथ टेस्टिंग सुविधाओं की कमी लघु इकाइयों के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है।
* पारंपरिक कौशल: अधिकांश इकाइयां पारंपरिक कौशल और सीमित पूंजी के साथ कार्य कर रही हैं, जिन्हें बिना पर्याप्त समय दिए नए नियम लागू करने से भारी नुकसान होगा।
व्यावहारिक निर्णय लेने की मांग
मानसिंह बारहठ ने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि लाखों श्रमिक परिवारों की आजीविका को देखते हुए सहानुभूतिपूर्वक और व्यावहारिक निर्णय लिया जाए ताकि यह दशक पुराना उद्योग और परिवहन व्यवस्था की मजबूती बनी रहे।
भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए
समाचार: प्रेम कुमार गढवाल (Email: [email protected], व्हाट्सएप: 9829041455)
विज्ञापन: विजय गढवाल (6377364129)
सम्पर्क कार्यालय: भीलवाडा हलचल, कलेक्ट्री रोड, नई शाम की सब्जी मंडी, भीलवाडा (फोन: 7737741455)
