बेजुबान सांड पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, तड़पते हुए गलियों में दौड़ता रहा

बेजुबान सांड पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, तड़पते हुए गलियों में दौड़ता रहा
X


​ब्यावर | जिले के पिपलीया कलां कस्बे में रविवार रात क्रूरता की सारी हदें पार कर दी गईं। एक सिरफिरे शख्स ने सरेआम एक बेजुबान सांड पर पेट्रोल छिड़ककर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की। आग की लपटों से घिरा सांड जब दर्द से कराहता हुआ गलियों में दौड़ रहा था, तो मंजर देख लोगों की रूह कांप गई।

​तमाशबीन बने रहे लोग, सीसीटीवी में कैद हुई हैवानियत

​यह पूरी वारदात एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि आग लगते ही सांड बेतहाशा दर्द में इधर-उधर भाग रहा है। चौंकाने वाली बात यह है कि उस समय कई लोग घरों के बाहर अलाव ताप रहे थे, लेकिन जलते हुए बेजुबान को देखकर भी किसी का दिल नहीं पसीजा और लोग तमाशबीन बने रहे।

​गो सेवा समिति ने बचाई जान

​घटना की सूचना मिलते ही 'ठाकुर गो सेवा समिति' के जांबाज कार्यकर्ता तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने साहस दिखाते हुए सांड की आग बुझाई और उसका उपचार शुरू करवाया। सांड बुरी तरह झुलस गया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना को लेकर क्षेत्र के गोभक्तों और आम जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है।

​भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए

​समाचार: प्रेम कुमार गढवाल (Email: [email protected], व्हाट्सएप: 9829041455)

विज्ञापन: विजय गढवाल (6377364129)

सम्पर्क कार्यालय: भीलवाडा हलचल, कलेक्ट्री रोड, नई शाम की सब्जी मंडी, भीलवाडा (फोन: 7737741455)

Next Story