नागौर: ट्रेलर और टेम्पो की भीषण भिड़ंत, पति-पत्नी और मां की दर्दनाक मौत

नागौर: ट्रेलर और टेम्पो की भीषण भिड़ंत, पति-पत्नी और मां की दर्दनाक मौत
X


​नागौर। जिले के मुंडवा मार्ग पर शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। ईनाणा गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर और टेम्पो के बीच हुई आमने-सामने की भिड़ंत में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में पति, उसकी पत्नी और मां शामिल हैं। हादसा इतना जबरदस्त था कि तीनों शव टेम्पो के मलबे में बुरी तरह दब गए थे।

​अस्पताल से चेकअप कराकर लौट रहा था परिवार

​जानकारी के अनुसार, मुंडवा निवासी रुस्तम (26) अपनी मां चुका (46) को बुखार की शिकायत के कारण नागौर के जेएलएन (JLN) अस्पताल दिखाने लाया था। रुस्तम के साथ उसकी पत्नी गुलशन (24) भी थी। तीनों रुस्तम के अपने टेम्पो में सवार होकर अस्पताल से वापस अपने गांव मुंडवा लौट रहे थे।

​गलत दिशा से आ रहे ट्रेलर ने मारी टक्कर

​चश्मदीदों के मुताबिक, ईनाणा गांव के पास सामने से आ रहे एक ट्रेलर के चालक ने ओवरटेक करने की कोशिश की और वाहन को गलत दिशा (रॉन्ग साइड) में ले गया। इसी दौरान सामने से आ रहे टेम्पो और ट्रेलर में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेम्पो के परखच्चे उड़ गए।

​ड्राइवर फरार, पुलिस जांच में जुटी

​हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद मलबे में दबे शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से मुंडवा में मातम पसरा हुआ है।

Next Story