पुलिस चौकी में रिश्वत लेते दो जवान रंगे हाथों गिरफ्तार

बांसवाड़ा
जिले के पाटन थाने की छोटी सरवा पुलिस चौकी में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह और कांस्टेबल जयपाल सिंह को दो हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। आरोप है कि दोनों ने वाहन सौंपने और क्षतिपूर्ति से जुड़ी फाइल तैयार करने के बदले यह राशि मांगी थी।
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीना ने बताया कि परिवादी के परिचित का कुछ दिन पहले कुछ लोगों से विवाद हो गया था, जिसमें उसकी निजी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस संबंध में पाटन थाने में मामला दर्ज कराया गया था और जांच हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह को सौंपी गई थी। आरोप है कि सुरेंद्र सिंह ने वाहन वापस देने की प्रक्रिया और नुकसान की भरपाई से जुड़ी फाइल तैयार करने के एवज में कांस्टेबल जयपाल सिंह के माध्यम से रिश्वत की मांग की थी।
शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने शुक्रवार को सत्यापन कराया। इसके बाद शनिवार को जाल बिछाकर कांस्टेबल जयपाल सिंह को दो हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया गया। मौके पर मौजूद हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह को भी षड्यंत्र में शामिल पाए जाने पर गिरफ्तार कर लिया गया।
एसीबी की टीम दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उनके आवासों की तलाशी भी ली जा रही है।
भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए समाचार प्रेम कुमार गढवाल Email - [email protected]
व्हाट्सएप - 9829041455 विज्ञापन - विजय गढवाल 6377364129 सम्पर्क - भीलवाडा हलचल कलेक्ट्री रोड,नई शाम की सब्जी मंडी भीलवाडा
