जोधपुर-रामदेवरा स्पेशल ट्रेन 1 अगस्त से

जोधपुर बाबा रामदेव के प्रसिद्ध रामदेवरा मेले में हर साल उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने एक बार फिर विशेष रेल सेवा शुरू करने की घोषणा की है। यह स्पेशल ट्रेन 1 अगस्त से 7 सितंबर 2025 तक जोधपुर-रामदेवरा-जोधपुर रूट पर प्रतिदिन संचालित की जाएगी। रेलवे के अनुसार, यह सेवा कुल 38 ट्रिप्स में चलेगी और हजारों श्रद्धालुओं को सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिलेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन संख्या 04863 जोधपुर-रामदेवरा स्पेशल प्रतिदिन सुबह 4 बजे जोधपुर से रवाना होकर सुबह 7:45 बजे रामदेवरा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04864 रामदेवरा-जोधपुर स्पेशल सुबह 8:25 बजे रामदेवरा से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे जोधपुर पहुंचेगी। इस विशेष ट्रेन में कुल 10 कोच होंगे, जिनमें 8 साधारण श्रेणी के डिब्बे और 2 गार्ड डिब्बे शामिल होंगे। यह अतिरिक्त व्यवस्था विशेष रूप से मेले के दौरान यात्रियों को भीड़भाड़ से राहत दिलाने और समय पर गंतव्य तक पहुंचाने के लिए की गई है।
