ऑनर किलिंग में बाप को मौत की सजा, 10 अन्य को आजीवन कैद

ऑनर किलिंग में बाप को मौत की सजा, 10 अन्य को आजीवन कैद
X

बेटी और उसके प्रेमी को पीट-पीटकर मार डाला था, VIDEO:शव पहाड़ियों में फेंके थे; ऑनर किलिंग में पिता को मौत की सजा, 10 आरोपियों को उम्रकैद

सीकर3 घंटे पहले

सीकर की एडीजे कोर्ट-1 में लड़की के पिता रामगोपाल को मौत की सजा सुनाई। वीडियो साल 2019 का,जिसमें आरोपी बेटी को पीटता दिखाई दे रहा था। - Dainik Bhaskar

सीकर की एडीजे कोर्ट-1 में लड़की के पिता रामगोपाल को मौत की सजा सुनाई। वीडियो साल 2019 का,जिसमें आरोपी बेटी को पीटता दिखाई दे रहा था।

सीकर में बेटी और उसके प्रेमी की ऑनर किलिंग करने वाले पिता को अदालत ने सजा-ए-मौत की सजा सुनाई है। इसके साथ ही अन्य 10 आरोपियों को उम्रकैद दी गई है। इसमें चाचा और मामा सहित अन्य लोग शामिल हैं। वहीं तीन आरोपियों को बरी किया गया है।

फैसला शनिवार को सीकर के अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने सुनाया है। मामला साल 2019 का है। जिसमें पिता ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी को सहयोगियों के साथ मिलकर जान से मारा था

Next Story