पटवारी 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

उदयपुर। एसीबी उदयपुर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वल्लभनगर तहसील के बालाथल पटवार हल्के में पदस्थापित पटवारी को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी की पहचान राजेश मीणा, निवासी वीरगांव, जिला दौसा के रूप में हुई है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी इंटेलीजेंस यूनिट उदयपुर को एक शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायतकर्ता ने 14 जुलाई को ब्यूरो को बताया कि वह ठेकेदारी का काम करता है और फरवरी 2025 में उसने लगभग पांच बीघा ज़मीन खरीदी थी, जो कि उसके मित्र के नाम पर है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि खरीदी गई भूमि का नामांतरण ऑनलाइन हो चुका है, लेकिन जमीन के हिस्सों का बंटवारा (विभाजन) करवाने के लिए वह पटवारी राजेश मीणा के पास गया था। इस पर पटवारी ने काम करने के एवज में 15,000 रुपये की रिश्वत की मांग की, जो बाद में 12,000 रुपये तय हुई। पहले से ही 2,000 रुपये दे दिए गए थे, और शेष 10,000 रुपये की राशि देने पर ट्रैप कार्रवाई की योजना बनाई गई।
एसीबी के उप महानिरीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णियां के सुपरविजन में इंस्पेक्टर डॉ. सोनू शेखावत के नेतृत्व में जाल बिछाया गया। योजनाबद्ध तरीके से की गई ट्रैप कार्रवाई में पटवारी राजेश मीणा को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ जारी है और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 (संशोधित 1988) के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है
