जालोर: जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में रिश्वतखोरी, वरिष्ठ सहायक 10 हजार रुपए लेते गिरफ्तार

X
By - राजकुमार माली |5 Dec 2025 12:27 AM IST
जालोर। जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) कार्यालय में रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को ट्रैप कार्रवाई करते हुए कार्यालय के वरिष्ठ सहायक महेंद्र कुमार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ जारी है।
एसीबी महानिदेशक गोविंद गुप्ता ने बताया कि ब्यूरो को शिकायत मिली थी कि महेंद्र कुमार स्कूल की मान्यता जारी करने और यूडाइस आईडी-पासवर्ड उपलब्ध कराने के बदले 10 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। शिकायतकर्ता ने कई दिनों तक रकम देने का दबाव बनाए जाने की जानकारी दी।
Next Story
