नववर्ष पूर्व संध्या पर मुर्गा फाइट का भंडाफोड़: पुलिस ने 10 को दबोचा, आयोजक बरकत अली फरार

हनुमानगढ़ । जिले के भादरा थाना क्षेत्र में नववर्ष की पूर्व संध्या पर एक अवैध मुर्गा फाइट का आयोजन किया जा रहा था। पुलिस को सूचना मिलने पर छापेमारी की गई, जिसमें 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

हालांकि इस आयोजन का मुख्य आरोपी बरकत अली मौके से भागने में सफल रहा। पुलिस ने मौके से दो कारें, दो मोटरसाइकिलें और दांव पर लगी 43,500 रुपये की नकदी जब्त की है। घायल मुर्गों का इलाज भी कराया गया।
हनुमानगढ़ के पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ने आज देर रात बताया कि शाम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने भादरा थाना इलाके में छापा मारा। सूचना थी कि कुछ लोग मुर्गों को आपस में लड़ाकर रूपए पर दांव लगा रहे हैं, जो पशु क्रूरता और जुआ अधिनियम के तहत अवैध है। पुलिस की टीम पहुंचते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कई लोग भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने दस व्यक्तियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में मोहम्मद जावेद (42), और राशिद अब्दुल (42), निवासी वार्ड नंबर 11, मोहल्ला अ
आथुना रामगढ़ शेखावटी, थाना रामगढ़, जिला सीकर, आसिफ राजावत (32) और आमिर राजावत (36), निवासी सरदारपुरा 1-ए रोड, कबाडी की मस्जिद के पास, कस्बा जोधपुर, थाना सरदारपुर, जिला जोधपुर,मोहम्मद सैयद (32 ), निवासी मुफ्ती अमीरउल्ला सायेब स्ट्रीट गली, चेन्नई पुलिस स्टेशन डी-4, चेन्नई हाल सरदारपुरा कबाडी की मस्जिद के पास, कस्बा जोधपुर, थाना सरदारपुर, जिला जोधपुर,इरफान खान (40), निवासी जाट छात्रावास के सामने वाली गली, राजीव गांधी कॉलोनी, सुजानगढ़, जिला चूरु,नीरजसिंह राजपूत (21 वर्ष), निवासी खिलो चौक, थाना राजबाग, जिला कठुआ, जम्मू एंड कश्मीर,गुरदाससिंह मजहबी सिख (30), निवासी हाथियांवाली थाना, सादुलशहर, जिला श्रीगंगानगर, राजेंद्रसिंह जटसिख(30), निवासी चक 6-एलजीडब्ल्यू ग्राम पंचायत लोंगवाला और संदीपसिंह उर्फ सन्नी रामगढ़िया सिख (35), निवासी वार्ड नंबर 15, धाणक मोहल्ला, पीलीबंगा, जिला हनुमानगढ़ शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि इस मुर्गा फाइट का मुख्य आयोजन बरकत अली निवासी भादरा द्वारा किया गया था। वह पुलिस के पहुंचने से पहले ही मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसके खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में छापेमारी जारी है। मौके पर पुलिस को दो कारें और दो मोटरसाइकिलें मिलीं, जिन्हें जब्त कर लिया गया। इसके अलावा, दांव पर लगी 43,500 रुपये की नकदी भी बरामद हुई। घटनास्थल पर कई मुर्गे घायल अवस्था में पाए गए, जिनका इलाज कराने के लिए वेटरनरी डॉक्टरों की टीम को बुलाया गया।
-------
