श्रीसांवलिया जी मंदिर: भंडार से पहले राउंड में निकले 10.25 करोड़ रुपए

श्रीसांवलिया जी मंदिर: भंडार से पहले राउंड में निकले 10.25 करोड़ रुपए
X


​चित्तौड़गढ़: मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम श्रीसांवलिया जी मंदिर में एक बार फिर आस्था का सैलाब नोटों की शक्ल में देखने को मिला। शनिवार को कृष्णपक्ष चतुर्दशी के विशेष अवसर पर भगवान श्रीसांवलिया सेठ का भंडार (दानपात्र) खोला गया।

​पहले दिन की गणना के मुख्य बिंदु:

​रिकॉर्ड दान: दानपात्र से निकली नकदी की पहले राउंड की गिनती में कुल 10 करोड़ 25 लाख रुपए की राशि प्राप्त हुई है।

​प्रशासनिक मुस्तैदी: भंडार खोलने और नोटों की गिनती की प्रक्रिया शनिवार सुबह कड़ी सुरक्षा और पारदर्शिता के बीच शुरू हुई। इस दौरान मंदिर बोर्ड के पदाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

​अगला चरण: अभी दानपात्र से निकली पूरी राशि की गिनती पूरी नहीं हुई है। दूसरे राउंड की काउंटिंग सोमवार को की जाएगी, जिसमें कुल राशि का आंकड़ा और बढ़ने की उम्मीद है।

​भीलवाड़ा और आसपास की हर बड़ी हलचल से जुड़े रहने के लिए भीलवाड़ा हलचल को खबरें और सूचनाएं 9829041455 पर भेजते रहें।

Next Story