बदल गए 11 जिलों के प्रभारी सचिव ,चित्तौड़गढ़, राजसमंद नए प्रभारी सचिव

जयपुर ।सरकार ने अब 11 जिलों के प्रभारी सचिव बदले हैं, बाकी 38 जिलों के प्रभारी सचिवों को यथावत रखा गया है। 28 फरवरी 2024 के बाद जिलों के प्रभारी सचिवों में बदलाव किया गया है। प्रशासनिक सुधार विभाग ने चूरू, अलवर, ब्यावर, सलूंबर, फलौदी, सवाईमाधोपुर, बारां, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, करौली और बालोतरा जिलों के प्रभारी सचिव बदलने के आदेश जारी किए हैं।


तीन आईएएस केंद्रीय डेपुटेशन पर चले जाने के कारण तीन जिलों में प्रभारी सचिव नहीं थे, उनकी जगह नए अफसरों को जिम्मेदारी दी है। चित्तौड़गढ़ के प्रभारी सचिव भानु प्रकाश एटुरू, राजसमंद के प्रभारी भगवती प्रसाद कलाल और करौली के प्रभारी सचिव आशुतोष एटी पेडणेकर के केंद्रीय डेपुटेशन पर जाने के कारण इन जिलों में नए अफसरों को जिम्मेदारी दी है।

Tags

Next Story