पाइपलाइन के लिए खड्डे से मिट्टी लेने गए 12 लोग दबे , चार की मौत 5 घायल

फतेहपुर। राजस्थान सीमा पर चंबल परियोजना के तहत खोदी जा रही पानी की पाइपलाइन जानलेवा हो गई। पाइपलाइन के गड्ढे से पीली मिट्टी लेने गए लोग ढाय गिरने से दब गए। ढाय में दबे लोगों में मृतकों की संख्या चार हो गई है। विजेंद्र का पुत्र अंकुर, मुंशीलाल की पत्नी विनोद, अमित कुमार की पत्नी योगेश एवं श्रीपद की पत्नी बिरला उर्फ विमला देवी है। सभी निवासी गण फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के गांव उत्तू निवासी हैं।
बताया जा रहा है कि गांव दाउदपुर की पंचायत उत्तू के 12 ग्रामीण पीली मिट्टी लेने पाइपलाइन के लिए खोदे गए 10 फीट गहरे गड्ढे में उतरे थे, तभी अचानक मिट्टी की ढाय गिर गई। शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने राहत कार्य शुरू किया और सभी को बाहर निकाला। घायलों को भरतपुर अस्पताल भेजा गया, जहां चार की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हैं। मौके पर राजस्थान और फतेहपुर सीकरी पुलिस पहुंचकर जांच में जुटी है।
