परीक्षाओं का महाकुंभ! 12 फरवरी से बोर्ड और 7 मार्च से लोकल परीक्षाएं, 30 मार्च को आएगा रिजल्ट

परीक्षाओं का महाकुंभ! 12 फरवरी से बोर्ड और 7 मार्च से लोकल परीक्षाएं, 30 मार्च को आएगा रिजल्ट
X

​राजसमंद जिले में इस बार शैक्षणिक सत्र का समापन बेहद व्यस्त रहने वाला है। शिक्षा विभाग ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं के साथ-साथ कक्षा 9वीं और 11वीं की स्थानीय परीक्षाओं का टाइम टेबल भी जारी कर दिया है। पहली बार ऐसा हो रहा है जब बोर्ड और लोकल परीक्षाएं एक ही महीने के अंतराल में आयोजित की जा रही हैं।

​प्रमुख तिथियां और शेड्यूल:

​10वीं और 12वीं बोर्ड: परीक्षाएं 12 फरवरी से शुरू होंगी।

​8वीं बोर्ड: परीक्षाएं 19 फरवरी से 4 मार्च तक आयोजित की जाएंगी।

​9वीं और 11वीं (लोकल): परीक्षाएं होली के बाद 7 मार्च से 19 मार्च तक चलेंगी।

​तृतीय परख: बोर्ड परीक्षाओं से पहले 27 और 28 जनवरी को टेस्ट आयोजित होंगे।

​परिणाम और नया सत्र: परीक्षाओं का परिणाम 30 मार्च को जारी होगा और 1 अप्रैल से नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो जाएगा।

​एक दिन में देने होंगे दो पेपर

​इस बार का शेड्यूल काफी टाइट रखा गया है। नौवीं और ग्यारहवीं के छात्रों को कुछ दिन एक ही दिन में दो पेपर देने पड़ सकते हैं। विभाग ने व्यवस्था इस तरह की है कि सुबह के सत्र में बोर्ड परीक्षा आयोजित होगी, जबकि दोपहर के सत्र में लोकल परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 12वीं बोर्ड के पांच मुख्य पेपर भी लोकल परीक्षाओं के साथ ही संपन्न होंगे।

​NCERT पैटर्न पर आधारित परीक्षा

​शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इस बार पूरी परीक्षा प्रणाली NCERT पैटर्न पर आधारित होगी। समय पर परिणाम घोषित कर नए सत्र को 1 अप्रैल से शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुकसान न हो।

​भीलवाड़ा हलचल: शिक्षा जगत और परीक्षाओं से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें।

Next Story