इन 12 ट्रेनों का 70 दिन के लिए बदला ठहराव स्टेशन,अहमदाबाद की जगह यहां रुकेंगी

पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है। इसी कारण जोधपुर मंडल से चलने और गुजरने वाली 12 ट्रेनों के टर्मिनल स्टेशन में अगले 70 दिनों तक अस्थायी परिवर्तन किया गया है। इन ट्रेनों का ठहराव अब अहमदाबाद की बजाय साबरमती स्टेशन पर होगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि रेलवे भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) द्वारा प्लेटफॉर्म संख्या 8-9 पर रेलवे ओवरब्रिज और एयर कंकॉर्स के निर्माण के लिए तकनीकी कार्य किया जा रहा है। इस कारण 5 जुलाई से 12 सितंबर तक जोधपुर की सूर्यनगरी सुपरफास्ट, रणकपुर एक्सप्रेस, हडपसर सुपरफास्ट और चेन्नई सुपरफास्ट सहित कुल 12 ट्रेनें अहमदाबाद के स्थान पर साबरमती जंक्शन स्टेशन पर रुकेंगी। इसके लिए अस्थायी समय-सारणी भी जारी कर दी गई है।
अहमदाबाद की जगह साबरमती स्टेशन पर रुकेंगी ये ट्रेनें
क्रमांक ट्रेन संख्या ट्रेन का नाम प्रभावी तिथि आगमन प्रस्थान
1 20495 जोधपुर–हड़पसर एक्सप्रेस 5 जुलाई 5:20 AM 5:30 AM
2 20496 हड़पसर–जोधपुर एक्सप्रेस 5 जुलाई 7:20 AM 7:30 AM
3 12479 जोधपुर–बांद्रा टर्मिनस सूर्यनगरी एक्सप्रेस 5 जुलाई 3:00 AM 3:10 AM
4 22738 हिसार–सिकंदराबाद एक्सप्रेस 6 जुलाई 7:10 AM 7:20 AM
5 22664 जोधपुर–चेन्नई एग्मोर एक्सप्रेस 8 जुलाई 7:10 AM 7:20 AM
6 22916 हिसार–बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 8 जुलाई 7:10 AM 7:20 AM
7 12998 बाड़मेर–बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 10 जुलाई 7:10 AM 7:20 AM
8 22724 श्रीगंगानगर–हुजूर साहेब नांदेड़ एक्सप्रेस 5 जुलाई 7:10 AM 7:20 AM
9 14707 लालगढ़–दादर एक्सप्रेस 5 जुलाई 9:50 PM 10:00 PM
10 22966 भगत की कोठी–बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 5 जुलाई 2:10 AM 2:20 AM
11 22992 भगत की कोठी–वलसाड एक्सप्रेस 9 जुलाई 2:10 AM 2:20 AM
12 20943 बांद्रा टर्मिनस–भगत की कोठी एक्सप्रेस 10 जुलाई 5:25 AM 5:35 AM
