अलवर में युवक की पीट-पीटकर हत्या, सिर तन से जुदा के नारे लगाए — चचेरे भाई का हाथ टूटा, 13 पर केस दर्ज

अलवर में युवक की पीट-पीटकर हत्या, सिर तन से जुदा के नारे लगाए — चचेरे भाई का हाथ टूटा, 13 पर केस दर्ज
X


अलवर, ।

अलवर जिले में शुक्रवार रात एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोप है कि हमलावरों ने लाठी-डंडों और साइकिल की रिम से युवक पर हमला किया और सिर तन से जुदा के नारे लगाए। इस हमले में मृतक का चचेरा भाई भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है।





एमआईए थाना क्षेत्र के देसूला निवासी करण मल्होत्रा (24) और उसके चचेरे भाई चिंटू मल्होत्रा (32) पर 9 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे हमला हुआ था। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां 10 अक्टूबर की शाम करण की मौत हो गई। चिंटू का बायां हाथ टूट गया है और वह अभी भी इलाजरत है।

थानाधिकारी मोहन कुमार ने बताया कि चिंटू मल्होत्रा ने 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हमला पुरानी रंजिश के चलते हुआ।

करण मल्होत्रा का भाई चिंटू हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है, जिस पर पहले से कई मामले दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि हमलावरों और पीड़ितों के बीच पहले से विवाद चल रहा था। घटना के बाद गांव में भारी पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया है ताकि माहौल बिगड़ने से रोका जा सके।

शनिवार सुबह जैसे ही हत्या की खबर गांव में फैली, लोगों में आक्रोश फैल गया। कुछ देर के लिए हालात तनावपूर्ण बन गए, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में ले लिया।

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और आरोपियों की तलाश जारी है।


Next Story