एसीबी का बड़ा एक्शन: एएसआई कन्हैयालाल 1.30 लाख की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा, दलाल भी दबोचा

X
By - भारत हलचल |15 Oct 2025 6:08 PM IST
अलवर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बुधवार को अलवर शहर कोतवाली में बड़ी कार्रवाई करते हुए सहायक पुलिस निरीक्षक (ASI) कन्हैयालाल और उसके दलाल मजलिस को ₹1,30,000 की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया।
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र मीणा ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसके खिलाफ कोतवाली में दर्ज धोखाधड़ी के मुकदमे में एफआर (Final Report) लगाने की एवज में एएसआई कन्हैयालाल अपने दलाल मजलिस के माध्यम से ₹1.5 लाख की रिश्वत मांग रहा था, जो बाद में ₹1.30 लाख में तय हुई।
डिमांड की पुष्टि के बाद बुधवार को एसीबी ने जाल बिछाया। जैसे ही परिवादी ने तय रकम दलाल मजलिस को सौंपी, उसने वह रकम एएसआई कन्हैयालाल को दे दी। **कन्हैयालाल ने रिश्वत की रकम अपनी टेबल की दर
Next Story
