नागौर: खेत में छिपा रखा था 1441 किलो डोडा-पोस्त, 2.16 करोड़ की ड्रग्स जब्त

नागौर: खेत में छिपा रखा था 1441 किलो डोडा-पोस्त, 2.16 करोड़ की ड्रग्स जब्त
X


नागौर एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) की सटीक सूचना पर नागौर जिले के पांचौड़ी थाना क्षेत्र में 1441 किलोग्राम अवैध डोडा-पोस्त बरामद किया गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 2 करोड़ 16 लाख रुपये आंकी गई है।

खेत बना था नशे का गोदाम

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (एजीटीएफ) दिनेश एम.एन. के निर्देश पर संगठित अपराधों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह बड़ी सफलता मिली है। सूचना मिलने पर थाना पांचौड़ी पुलिस ने एक खेत पर छापा मारकर 50 कट्टों में भरा डोडा-पोस्त बरामद किया।

गांव भेड़ का श्रवणराम बिश्नोई गिरफ्तार

टीम में शामिल हेड कांस्टेबल महावीर सिंह को सूचना मिली थी कि गांव भेड़ निवासी श्रवणराम बिश्नोई (40) ने अपने खेत में भारी मात्रा में डोडा-पोस्त छिपा रखा है। सूचना की पुष्टि होने पर पुलिस निरीक्षक रामसिंह नाथावत के नेतृत्व में टीम ने मौके पर पहुंचकर छापा मारा और श्रवणराम को गिरफ्तार कर लिया।

कड़ा एक्शन तय, संगठित गिरोहों पर सख्ती

इस पूरी कार्रवाई का सुपरविजन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धांत शर्मा कर रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में गैंगस्टर और ड्रग्स माफिया के खिलाफ एजीटीएफ का यह अभियान और तेज किया जाएगा।

Next Story