प्रेग्नेंट 15 साल की लड़की की हत्या

प्रेग्नेंट 15 साल की लड़की की हत्या
X

चूरू

बीदासर थाना क्षेत्र में दसवीं क्लास की पंद्रह साल की छात्रा की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि नाबालिग पांच महीने की प्रेग्नेंट थी। रिपोर्ट के बाद परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं।

छात्रा के पिता ने मामले की FIR दर्ज कराई थी। उनके अनुसार सोमवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे वे घर से निकले थे, उस समय बेटी घर पर सो रही थी। करीब पंद्रह मिनट बाद लौटने पर बेटी घर पर नहीं मिली। पत्नी ने बताया कि वह जंगल की ओर गई है। आधा घंटा बीतने के बाद भी बेटी नहीं लौटी तो परिजन उसकी तलाश में निकल पड़े।

परिजनों ने आसपास के खेतों और बंद खदानों में खोजबीन की। तलाश के दौरान बड़े पत्थर के पास लड़की के पैर दिखाई दिए। पास जाकर देखा तो वह जमीन पर पड़ी थी और कोई हरकत नहीं कर रही थी। पिता के अनुसार उसकी गर्दन और जबड़े पर चोट के निशान थे।

सोमवार शाम पांच बजे पुलिस की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया जिसमें छात्रा के पांच महीने की प्रेग्नेंट होने की पुष्टि हुई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और परिजन आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग पर अड़े हुए हैं।

Next Story