रामगंज मंडी में बागेश्वर धाम की कथा की भव्य तैयारियाँ: 15 लाख श्रद्धालुओं के लिए मंत्री मदन दिलावर ने दिए पुख्ता इंतजामों के निर्देश

कोटा : शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने रामगंज मंडी में आयोजित होने वाले आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के श्री राम कथा गौ माता महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि कथा में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए और व्यवस्थाएं ऐसी हों कि लोग खुशी-खुशी लौटें।
विशाल पंडाल और भव्य पार्किंग व्यवस्था
रीको औद्योगिक क्षेत्र, फतेहपुर में 23 से 25 जनवरी तक आयोजित होने वाली इस कथा के लिए 100 बीघा में विशाल पंडाल बनाया जा रहा है। वाहनों की सुगम पार्किंग के लिए 400 बीघा जमीन चिन्हित की गई है। कथा के दौरान भारी वाहनों का प्रवेश केवल देर रात्रि में ही हो सकेगा ताकि जाम की स्थिति न बने।
सुरक्षा के लिए कथा स्थल पर खुलेगा नया थाना
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंत्री ने कड़े निर्देश दिए हैं। पुलिस उप अधीक्षक घनश्याम मीणा ने बताया कि कथा स्थल पर 22 से 25 जनवरी तक एक नया पुलिस थाना सक्रिय किया जाएगा और 500 अतिरिक्त जवान तैनात रहेंगे। मंत्री दिलावर ने अपील की है कि श्रद्धालु, विशेषकर महिलाएं, सोने-चांदी के जेवर या बड़ी नकदी लेकर न आएं।
स्वास्थ्य, जल और स्वच्छता के पुख्ता इंतजाम
* चिकित्सा: 10-10 डॉक्टरों की टीमें दो पारियों में तैनात रहेंगी। इसमें कोटा के बाहर के विशेषज्ञ डॉक्टर भी शामिल होंगे।
* पेयजल: 15 लाख लोगों के हिसाब से पानी की व्यवस्था की गई है। दो कुओं को चिन्हित कर पाइपलाइन बिछाई जा रही है।
* स्वच्छता: 500 पोर्टेबल शौचालयों की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही, भंडारे में प्लास्टिक और डिस्पोजल का उपयोग पूरी तरह वर्जित रहेगा; इसके लिए 20,000 स्टील बर्तनों का इंतजाम किया गया है।
निर्बाध बिजली और मार्गों का नामकरण
कथा स्थल पर बिजली आपूर्ति के लिए 630 केवी के दो ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी मार्गों और पंडाल के अलग-अलग खंडों का नामकरण भी किया जाएगा ताकि किसी को ढूंढने में आसानी हो।
