पीएनबी एग्रीकल्चर मैनेजर 1.50 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भरतपुर की टीम ने भुसावर कस्बे में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में बड़ी कार्रवाई करते हुए एग्रीकल्चर मैनेजर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी ने बैंक के एग्रीकल्चर मैनेजर भगवत प्रसाद सैनी को 1 लाख 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा है। इस मामले में उसका रिश्तेदार भी गिरफ्त में लिया गया है, जिसके माध्यम से रिश्वत की राशि ली जा रही थी।
एसीबी के एडिशनल एसपी अमित सिंह ने बताया कि परिवादी ने भरतपुर एसीबी से शिकायत की थी कि उसने एमएसएमई से जुड़ी एक सरकारी योजना के तहत फूड प्रोसेसिंग यूनिट के लिए 10 लाख रुपये के लोन की फाइल पंजाब नेशनल बैंक भुसावर शाखा में लगा रखी है। आरोप है कि बैंक का एग्रीकल्चर मैनेजर लोन स्वीकृत करने की एवज में 1.50 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा था।
शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने पहले मामले का सत्यापन कराया। सत्यापन सही पाए जाने पर शुक्रवार 19 दिसंबर 2025 को ट्रेप की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान आरोपी एग्रीकल्चर मैनेजर भगवत प्रसाद सैनी और उसका रिश्तेदार सोमेन्द्र कुमार सैनी परिवादी से रिश्वत की राशि लेते पाए गए।
एसीबी टीम ने दोनों आरोपियों को पीएनबी भुसावर शाखा के बाहर रोड पर उस समय पकड़ा, जब वे परिवादी से 1 लाख 50 हजार रुपये ले रहे थे। इसमें 20 हजार रुपये असली भारतीय मुद्रा और 1 लाख 30 हजार रुपये डमी करेंसी शामिल थी।
एसीबी ने दोनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की जांच जारी है और बैंक से जुड़े अन्य दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है।
