रीट लिए:16 दिसंबर से कर सकेंगे आवेदन 27 फरवरी को होगी परीक्षा

रीट लिए:16 दिसंबर से कर सकेंगे आवेदन 27 फरवरी को होगी परीक्षा
X

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET)- अगले वर्ष 27 फरवरी को आयोजित करेगा। बोर्ड ने बुधवार को परीक्षा की डेट का ऐलान किया। 16 दिसंबर से आवेदन फॉर्म भरना शुरू होंगे और 15 जनवरी अंतिम तारीख होगी।बोर्ड सचिव कैलाशचंद शर्मा ने बताया- परीक्षा में पास कैंडिडेट की वैलिडिटी लाइफटाइम रहेगी। पहली बार ओएमआर शीट में 5 ऑप्शन मिलेंगे और हर सवाल का जवाब देना जरूरी होगा। खाली छोड़ने पर नंबर भी कटेंगे। रीट लेवल वन और टू के लिए अलग-अलग अप्लाई करने पर प्रत्येक के लिए 550 रुपए शुल्क देना होगा। वहीं, दोनों के लिए एक साथ आवेदन करने पर 750 रुपए शुल्क लगेगा।

Next Story