राजस्थान में फिर बदल रहा मौसम, जयपुर सहित 17 जिलों में बारिश, बढ़ेगी ठंड

राजस्थान में फिर बदल रहा मौसम, जयपुर सहित 17 जिलों में बारिश, बढ़ेगी ठंड
X

जयपुर: मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है। अब तक सर्दी और गर्मी का मिलाजुला असर देखा जा रहा था जो अब सर्दी में बदलने वाला है। मानसून की विदाई के बाद भी बारिश का जारी रहना ठंडक का अहसास देने लगा था लेकिन अब शायद मौसम पूरी तरह करवट लेने जा रहा है। सर्दी के हल्के अहसास वाला मौसम अब बदलने जा रहा है। मौसम विभाग की मानें तो अब सर्दियों के दिन शुरू होने वाले हैं। मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जता दी है। मौसम केंद्र जयपुर की रिपोर्ट के मुताबिक आज सोमवार 21 अक्टूबर को प्रदेश के 17 जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। 5 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट भी जारी कर दिया। ऐसे में बारिश के होने और सर्दी का बढ़ना तय माना जा रहा है। उधर भारतीय महीनों की बात करें तो कार्तिक माह शुरू हो गया है जो कि सर्दी के आगाज का महीना माना जाता है।

5 जिलों में येलो अलर्ट, 17 जिलों में बारिश की संभावना

मौसम केंद्र जयपुर की ताजा रिपोर्ट में प्रदेश के पांच जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें जयपुर, दौसा, करौली, टोंक और जैसलमेर शामिल है। इन जिलों में हल्की से लेकर मध्यम स्तर तक की बारिश होने की संभावना जताई गई है। साथ ही 17 जिलों में कहीं कहीं बारिश होने की संभावना भी जताई गई है जिनमें तीन जिले पश्चिमी राजस्थान के हैं। मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक जिन जिलों में कहीं कहीं बारिश हो सकती है। उन जिलों में बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, जयपुर, टोंक, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा, बारां और झालावाड़ शामिल है।

फिलहाल तापमान में मामूली परिवर्तन

सोमवार से मौसम के करवट लेने की संभावना है। ऐसे में सोमवार से तापमान में और गिरावट आ सकती है। रविवार तक प्रदेश का तापमान स्थिर सा रहा। न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई खास अंतर नहीं आया। शनिवार की तरह रविवार को भी प्रदेश के दो जिलों में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहा। हालांकि शनिवार को 9 जिलों का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा जबकि रविवार को केवल 4 जिलों का तापमान ही 38 डिग्री सेल्सियस से बाहर रहा। न्यूनतम तापमान स्थिर रहा। शनिवार की भांति रविवार को भी न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Next Story